पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान कल पेरिस ओलंपिक में हिस्सा लेकर आए खिलाड़ियों का सम्मान करेंगे। इसके साथ ही सीएम मान ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों 9 करोड़ 35 लाख रुपए की ईनामी राशि देगी।
हॉकी टीम के खिलाड़ियों को मिलेंगे 1-1 करोड़
सीएम मान चंडीगढ़ के सेक्टर 26 में खिलाड़ियों का सम्मान करेंगे। हॉकी में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली टीम के खिलाड़ियों को 1-1 करोड़ रुपए की ईनामी राशि भी देंगे और उन्हें खेल के लिए प्रोत्साहित करेगी। ताकि वह अगली बार हॉकी में ब्रॉन्ज मेडल नहीं बल्कि गोल्ड मेडल लेकर देश वापिस लौटें।
ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले को मिलेंगे 15-15 लाख
वहीं जिन खिलाड़ियों ने ओलंपिक में हिस्सा लिया पर वह मेडल लाने से चूक गए। सरकार उन खिलाड़ियों को भी प्रोत्साहित करेगी और उन्हें 15-15 लाख रुपए देगी। ताकि वह आने वाले इवेंट्स में अच्छा कर सके और देश व पंजाब का नाम रोशन कर सके।