पंजाब सरकार की ओर से लगातार शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र को बढ़ावा दिया जा रहा है। वहीं, सीएम मान ने 30 और आम आदमी क्लीनिक शुरू करने जा रही हैं। सीएम मान बठिंडा में 30 नए क्लीनिक का उद्घाटन करेंगे।
बता दें कि सीएम राज्य स्तरीय आयोजन बठिंडा के गांव चाऊके में होने जा रहा है, जिसकी तैयरारियां पूरी हो चुकी हैं। जिसमें सीएम पंजाबियों को ये सौगात देंगे।
पंजाब सरकार की ओर से अब तक राज्य में 842 आम आदमी क्लीनिक खोले जा चुके हैं। इनमें से 312 शहरी क्षेत्रों में और 530 ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यरत हैं। इन क्लीनिकों में निःशुल्क इलाज के साथ-साथ निःशुल्क दवाएं भी उपलब्ध कराई जा रही हैं।
AAP की खास पहल
आम आदमी क्लीनिक अपनी तरह की खास पहल है, जिसमें लोगों को उनके घरों के करीब ही स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिल जाता है। आम आदमी क्लीनिक की एक विशेषता यह भी है कि यहां स्वास्थ्य सेवाएं डिजिटल हैं। डॉक्टरों व लैब स्टाफ को दिए गए टैब में मरीज की मेडिकल हिस्ट्री दर्ज की जाती है।
इसका सबसे बड़ा लाभ यह है कि मरीज अपना इलाज प्रदेश में किसी भी आम आदमी क्लीनिक में कराए, तो डॉक्टर उसकी मेडिकल हिस्ट्री देखकर बेहतर इलाज कर सकते हैं। इस सुविधा ने आम जन के मन में स्वास्थ्यसुविधाओं को लेकर भरोसे को बढ़ाया है।
इस पहल से लोगों को इलाज के लिए दर-दर भटक कर लंबी लाइन नहीं लगानी पड़ती है। उन्हें घर के नजदीक ही उत्तम स्वास्थ्य सुविधाएं आसानी से मिल जाती हैं।