पंजाब सरकार द्वारा पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाने के बाद अब बस किराया भी बढ़ा दिया गया है। पंजाब सरकार ने सामान्य बस किराए में 23 पैसे से 46 पैसे प्रति किलोमीटर बढ़ोतरी की है। साधारण बस का किराया अब 145 पैसे प्रति किलोमीटर होगा जो कि पहले 122 पैसे प्रति किलोमीटर था।
साधारण एसी बस के किराए में 28 पैसे की वृद्धि की गई है। अब साधारण एसी बस का किराया 174 पैसे प्रति किलोमीटर होगा जो पहले 146 पैसे था इंटीग्रल कोच के किराए में 42 पैसे प्रति किलोमीटर की वृद्धि की गई है।
इस वजह से बढ़ाया गया किराया
पंजाब परिवहन विभाग का कहना है कि किराए में बढ़ोतरी राजस्व (Revenue) बढ़ाने के लिए किया गया है। विभाग का अनुमान है कि किराए में बढ़ोतरी से राज्य को 150 करोड़ रुपये का अतिरिक्त राजस्व मिलेग। आपको बता दें कि इससे पहले राज्य सरकार ने पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी की थी।