जालंधर। सोढल के बाबा दीप सिंह नगर में शुक्रवार देर रात 10 बजे के करीब गोलियां चलने की सूचना है। जिनके उपर हमला हुआ है। उन्होंने आरोप लगाए हैं कि हमलावर दर्जन से ज्यादा थे और सरेआम गोलियां चलाकर उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहे थे। पीड़ितों ने कहा कि गोलियां तो चलाई ही साथ में हमलवारों ने तेजधार हथियार लहराए और बोतलें तक चलाई हैं। घटना की सूचना मिलने के बाद थाना-8 की पुलिस मौके पर पहुंची। एसएचओ प्रदीप सिंह ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। सीसीटीवी चैक करके आगे की कारवाई की जाएगी।
जानकारी देते हुए सुरजीत सिंह ने कहा कि दूसरे पक्ष ने उन पर इसलिए हमला किया। क्योंकि बेटियों व बहनों की वीडियो बना रहे थे और सरेआम गुंडागर्दी करते हैं। जब उन्हें रोका गया तो उन पर तीन फायर कर दिए। इस दौरान उनके साथ आए अज्ञात युवकों ने मारपीट शुरु कर दी। उनका भाई घायल हो गया।इस घटना में इलाके में दहशत फैल गई और पूरा माहौल इलाके का तनावपूर्ण बन गया। जब दोनो पक्षों के लोग एक दूसरे के सामने हो गए।
वहीं पुलिस का कहना है कि सारे मामले की जांच की जा रही है कि लड़ाई क्यों हुई है। दूसरे पक्ष की तरफ से कोई बोलने के लिए तैयार नहीं हुआ। घायल युवक को सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
गोलियां चलाने वाले पक्ष से बाबा मंजीत सिंह ने बताया कि उनका होशियारपुर के पास उनका डेरा है और वह कोट बाबा दीप सिंह नगर में अपनी मां को मिलने के लिए आते ही रहते हैं।
बाबा मंजीत ने दूसरे पक्ष पर आरोप लगाया कि उन्होने कुछ नहीं किया बल्कि उन पर हमला किया गया है और परिवार पर। इस कारण उन्हें गोलियां चलानी पड़ी। इस दौरान मौके से कोई खोल नहीं बरामद हुए। पुलिस दोनो पक्षों से पूछताछ कर रही है।