बठिंडा में देर रात बाइक सवार बदमाशों ने दो युवकों को गोलियां मार दी। घटना बठिंडा के माल रोड़ के बाहिया फोर्ट होटल की बैकसाइड वाली गली की है। जहां हमलावारों ने युवक की छाती में गोलियां मारकर फरार हो गए। पुलिस ने मौके से 12 बोर बंदूक के खोल बरामद किए है।
दोनों युवक गंभीर रुप से घायल हैं, गोलियां लगने वाले युवकों की पहचान रेशम सिंह निवासी गांव राजगढ और शिवम निवासी परसराम नगर बठिंडा के तौर पर हुई है। डॉक्टरों ने एक की हालत गंभीर देखते हुए एम्स अस्पताल के लिए रैफर कर दिया।
घटना स्थल से गोलियों के खोल बरामद
मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना स्थल से गोलियों के खोल भी बरामद हुए है। होटल एवं आस पास लगे CCTV कैमरे की फुटेज को खंगालना शुरू कर दिया है। घटना का कारण चिट्टे के पैसों को लेकर होना बताया जा रहा है।
गोलियां चलाने वाले बदमाशों की पहचान कर ली गई है। जिनको पुलिस जल्द ही गिरफ्तार करेगी। बता दें कि इससे पहले पिछले शनिवार को दो बाइक सवार युवकों ने माल रोड एसोसिएशन अध्यक्ष हरजिंदर सिंह पर गोलियां चलाकर उसकी हत्या कर दी थी।