अजय देवगन की फिल्म मैदान ने आखिरकार अपना दम दिखा ही दिया। दूसरे वीकेंड में ही बॉक्स ऑफिस के आंकड़े बदल गए है। बिजनेस के लिए तरसती मैदान कमाई में बड़े मियां छोटे मियां से आगे निकल गई है। रिलीज के वक्त बॉक्स ऑफिस पर दोनों के क्लैश में मैदान को झुकना पड़ा था, लेकिन अब तस्वीर बदल चुकी है। भारी भरकम बजट में बनी बड़े मियां छोटे मियां एक कमर्शियल फिल्म है। वहीं, मैदान बायोपिक है। ईद पर रिलीज हुई इन दिनों फिल्मों से काफी उम्मीद थी। हालांकि, बॉक्स ऑफिस पर आंकड़े निराशाजनक रहे।
बॉक्स ऑफिस पर आगे निकली मैदान
बड़े मियां छोटे मियां रिलीज के पहले दिन ही मैदान को धकेल कर आगे बढ़ गई थी। हालांकि, ज्यादा दूर तक सफर तय नहीं कर पाई। दूसरे वीकेंड पर ही मैदान ने बॉक्स ऑफिस पर बाजी पलट दी है यानी कमाई के मामले में अजय देवगन की फिल्म अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की मूवी से आगे निकल गई है। हालांकि, कुल कमाई में अभी भी बड़े मियां छोटे मियां आगे चल रही है।
मैदान का कलेक्शन
मैदान के वीकेंड कलेक्शन की ओर नजर डाले, तो शुक्रवार को फिल्म ने 1.45 करोड़ कमाए। वहीं, शनिवार को कलेक्शन 2.65 करोड़ रहा। सैकनिल्क के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, अजय देवगन की फिल्म ने रविवार को 3.25 करोड़ का बिजनेस किया। इसके साथ ही रिलीज के 11 दिनों में मैदान ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 35.70 करोड़ का नेट कलेक्शन कर लिया है।
बड़े मियां छोटे मियां का गिरा बिजनेस
अब बड़े मियां छोटे मियां के बिजनेस रिपोर्ट की बात करें, तो दूसरे वीकेंड के शुक्रवार को फिल्म ने 1.40 करोड़ और शनिवार को 1.75 करोड़ कमाए। रिपोर्ट के मुताबिक, रविवार को बिजनेस 2.50 करोड़ (शुरुआती आंकड़े) रहा है। बड़े मियां छोटे मियां ने इसके साथ ही 11 दिनों में डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर 55.55 करोड़ की कमाई की है।