चंडीगढ़ के पॉश इलाके सेक्टर 10 में रिटायर्ड अफसर के घर पर हैंड ग्रेनेड से हमला हुआ है। ग्रेनेड फटने पर जोरदार धमाका हुआ है। जिससे घर के शीशे टूट गए हैं। बताया जा रहा है कि 3 अज्ञात लोग ऑटो पर आए थे और वह घर पर हैंड ग्रेनेड फेंक कर फरार हो गए।
पुलिस के आला अधिकारी पहुंचे मौके पर
घटना की जानकारी मिलते हुए पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए। डीजीपी सुरेंद्र सिंह यादव की अगुआई में आईजी राजकुमार, एसएसपी कंवरदीप कौर समेत भारी पुलिस फोर्स घर में पहुंच चुकी है। इसके साथ ही डॉग स्कवॉड की टीम भी मौके पर मौजूद है।
पुलिस ने पूरा इलाका किया सील
घटना के बाद पुलिस ने पूरा इलाका सील कर दिया है। पुलिस अधिकारी आस-पास सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रहे हैं और उसके साथ ही घर में रहने वाले परिवार के साथ भी पूछताछ की जा रही है। जिस दौरान घर पर हमला हुआ है उस समय परिवार के सदस्य मौजूद थे।