लुधियाना में नदी में डूबे युवकों के शव आज बरामद कर लिए गए हैं। बता दें कि तीन दिन पहले कसाबद सतलुज नदी में नहाने गए चार युवकों के शव दो दिन बाद गोताखोरों ने बरामद कर लिए हैं। बता दें कि करीब 10 दिन पहले नदी में डूबे एक अन्य युवक का शव भी गोताखोरों ने बरामद कर लिया है।
10 दिन पहले डूबे युवक का भी शव मिला
तीन दिन पहले डूबे मृत युवकों की पहचान अहसान मिस्बाहुल, शमीम और जहीर के रूप में हुई है। 10 दिन पहले डूबे युवक का नाम आर्यन है। एक दिन पहले मिस्बाहुल और एहसान का शव पुलिस ने बरामद किया था।
आपको बता दें कि पिछले 3 दिनों से पुलिस एनडीआरएफ वहीं सतलुज नदी में लापता युवक की तलाश के लिए गोताखोरों को तैनात किया गया है।
क्या था पूरा मामला?
3 दिन पहले कासाबाद की सतलुज नदी में 6 युवक डूब गए थे। दो युवकों को तो लोगों ने बचा लिया, जबकि अन्य चार युवकों को लोग नहीं बचा सके। बचाव दल पिछले 70 घंटों से नदी में तलाश कर रहे थे। पुलिस को नदी से चार दोस्तों के शव मिले, जिनमें एक 10 दिन पुराना शव भी शामिल है।
मृतक युवक के साथी समीर खान ने जानकारी देते हुए बताया कि वह चुंगी का रहने वाला है। उसके साथ पांच दोस्त भी थे जो सतलुज नदी में नहाने गए थे। वह शाहबाज, एहसान, मिस्बाहुल, शमीम और जहीर के साथ नदी किनारे नहा रहा था। पानी का बहाव तेज होने के कारण उसका पैर फिसल गया। उन्हें पता ही नहीं चला कि कब वे सभी पानी में डूबने लगे। लोगों ने उसे और शाहबाज को बचा लिया, बाकी लोग पानी के तेज बहाव में बह गए।