बिग बॉस 17 के विनर मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) को मुंबई पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। मंगलवार रात मुंबई पुलिस की एसएस ब्रांच ने फोर्ट इलाके में एक हुक्का पार्लर में छापेमारी की थी। इस दौरान पुलिस ने मुनव्वर समेत 13 अन्य लोगों को पूछताछ के बाद रिहा कर दिया। सभी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने मुनव्वर फारूकी को 41 A का नोटिस देकर छोड़ दिया।
मुंबई पुलिस को मिली थी जानकारी
पुलिस को जानकारी मिली थी कि हुक्का पार्लर में तंबाकू प्रोडक्ट्स के साथ निकोटिन का सेवन किया जा रहा है। इसके बाद पुलिस वहां छापेमारी करने पहुंची और 13 लोगों को हिरासत में ले लिया। इन लोगों में मुनव्वर फारूकी भी शामिल था। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। अगर तंबाकू प्रोडक्ट्स पाए जाते हैं, तो पुलिस द्वारा सिगरेट एंड टोबैको एक्ट के तहत मामला दर्ज किया जा सकता है। हालांकि, मुनव्वर फारूकी को नोटिस देकर रात में ही घर जाने दिया गया।
मुनव्वर पर लगी ये धाराएं
फारूकी और बाकियों पर सिगरेट और टोबैको प्रोडक्ट्स एक्ट सहित आईपीसी की धारा 283, धारा 336 लगी। इसके साथ ही अवैध रूप से चल रहे इस हुक्का पार्लर से पुलिस ने छापेमारी कर 4,400 रुपए नकद और 13,500 रुपए की कीमत के 9 हुक्का पॉट जब्त किए हैं।