खबरिस्तान नेटवर्क: जालंधर पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। उन्होंने 110 लोगों के मोबाइल फोन वापिस किए हैं। इस मामले में खुद जानकारी एसएसपी हरविंदर सिंह विर्क ने दी है। उन्होंने बताया कि पिछले काफी समय से उनको मोबाइल फोन गुम होने की शिकायतें मिल रही थी। आज लगभग 110 मोबाइल फोन उनके मूल मालिकों को दे दिए हैं। उन्होंने कहा कि सभी मोबाइलों का पता लग चुका है और उन्हें उनके असली मालिकों को लौट दिया गया है। वहीं उन्होंने इस मामले में जानकारी देते हुए कहा कि अगर किसी का मोबाइल फोन चोरी होता है तो वो सबसे पहले इसकी शिकायत दर्ज करवाए ताकि यदि उनके मोबाइल फोन का गलत इस्तेमाल होता है तो वह इससे बच पाएं।
एसएसपी ने दिया बयान
इस मामले पर बात करते हुए एसएसपी हरविंदर सिंह विर्क ने कहा कि जालंधर रुरल जिले में पिछले 4 महीने के खोए या फिर गिरे हुए 110 मोबाइल फोन एसपी टीम की अगुवाई में लोगों को दे दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि फोन रिकवर करके हमने फोन दे दिए हैं। एसएसपी का कहना है कि इससे पुलिस और पब्लिक में विश्वास बढ़ेगा। मोबाइल आज के समय में हर किसी की जरुरत है इसमें कई तरह का डिजिटल डेटा भी होता है ऐसे में हमने फोन उन सभी को दे दिए हैं जिनकी शिकायतें हमें मिली थी।