ख़बरिस्तान नेटवर्क : अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा और वर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच तनाव एक बार फिर चर्चा में है। ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, ट्रुथ सोशल पर एक वीडियो पोस्ट की जिसमें ओबामा को एफबीआई द्वारा गिरफ्तार होते दिखाया गया है। यह वीडियो वास्तव में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) द्वारा जनरेट की गई है।
हालांकि, ट्रंप ने वीडियो की असलियत के बारे में कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया जिससे राजनीतिक विवाद शुरू हो गया है। यह घटना 2016 के चुनावों से जुड़े आरोपों और हाल ही में अमेरिका के नेशनल इंटेलिजेंस डायरेक्टर तुलसी गेबार्ड के दावों से भी जुड़ी है।
गेबार्ड ने दावा किया है कि ओबामा प्रशासन ने ट्रंप के खिलाफ षड्यंत्र रचा था। इस AI वीडियो ने सच और झूठ के बीच की रेखा को धुंधला कर दिया है और यह चिंता का विषय है।