ट्रेन हाईजैक के बाद अब पाकिस्तान के बलूचिस्तान में बस पर अटैक हुआ है, जिसमे करीब 9 लोगों कि मौत हो गई है । जानकारी के अनुसार इस बार हमलावरों ने 9 लोगों को पहचान पूछकर गोलियों से भून दिया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बस अटैक में मारे गए सभी यात्री पाकिस्तान के पंजाब प्रांत से थे। वे क्वेटा से लाहौर जा रहे थे इस दौरान रास्ते में बलूचिस्तान के झोब इलाके में बंदूकधारियों ने बस पर हमला कर दिया।
पंजाब के 9 लोगों को बदूंकधारियों ने मारी गोली
अभी तक इस हमले की किसी भी संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली है। बता दे कि यह हमला बलूचिस्तान के झोब एरिया में हुई है। जहा बदूंकधारियों ने नेशनल हाईवे पर इलाके में एक बस को रोका और फिर यात्रियों से उनकी पहचान पूछी और 9 लोगों की गोली मार दी । हमले में मारे गए सभी यात्री पंजाब के अलग-अलग इलाकों से थे।
9 मासूमों की हत्या
शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। बस अटैक की घटना की अभी तक किसी भी संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली है। इस हमले को लेकर प्रांतीय सरकार के प्रवक्ता शाहिद रिंद ने आतंकी घटना करार दिया है। साथ ही उन्होंने कहा आतंकियों ने यात्रियों को बस उतारा और फिर 9 मासूमों की हत्या कर दी।
इससे पहले एक्सप्रेस ट्रेन की गई थी हाईजैक
इस घटना से पहले भी पाकिस्तान के बलूचिस्तान में मार्च में बलूच लिबरेशन आर्मी ने क्वेटा से पेशावर जा रही जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को हाईजैक कर लिया था। इस दौरान करीब 400 यात्री ट्रेन मे सवार थे ।