Before Saif Ali Khan, Ronit Roy has provided security to big Bollywood stars : एक्टर बनने का सपना लेकर सालों पहले मुंबई में आए रोनित रॉय का सफलता का सफर काफी मुश्किलों भरा रहा। काफी स्ट्रगल के बाद रोनित को बॉलीवुड में मौका मिला। रोनित ने साल 1999 में फिल्म 'जान तेरे नाम' से अपने करियर की शुरुआत की थी। खास बात ये रही कि एक्टर की पहली ही फिल्म सुपरहिट रही। इसके बाद रोनित ने एक के बाद एक कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया लेकिन एक वक्त फिर ऐसा भी आया जब रोनित का बॉलीवुड में करियर डगमगाने लगा। ऐसे में उन्होंने टीवी का रुख किया और फिर यहां अपनी एक्टिंग से धाक जमाई।
साल 2000 में खुद की एक सुरक्षा एजेंसी खोली
इसके साथ ही एक्टर ने साइड बिजनेस का भी फैसला किया। रोनित ने साल 2000 में खुद की एक सुरक्षा एजेंसी खोली। इसकी शुरुआत उन्होंने 'लगान' फिल्म के दौरान आमिर खान के साथ की थी। रोनित की सुरक्षा एजेंसी बॉलीवुड में अमिताभ बच्चन, आमिर खान, अक्षय कुमार, करण जौहर और कैटरीना कैफ समेत कई बड़े स्टार्स को सिक्योरिटी देती है। रिपोर्ट्स की मानें तो इसके लिए एक्टर करोड़ों की कमाई करते हैं।
लॉकडाउन के दौरान परेशानी से गुजरी एजेंसी
वहीं एक बार अपनी सुरक्षा एजेंसी के बारें में बात करते हुए रोनित ने बताया था कि लॉकडाउन के दौरान उनकी एजेंसी काफी परेशानियों से गुजरी थी। उस दौरान उन्होंने अपने कई क्लाइंट्स भी खो दिए थे। हालांकि कई लोग डटकर एक्टर के साथ भी खड़े रहे। एक्टर ने बताया था कि उस दौर में अपने स्टाफ को सैलरी देने के लिए उन्होंने अपनी लग्जरी कार समेत कई चीजें भी बेचनी पड़ी थी।
कई पॉपुलर वेब सीरीज में भी काम कर चुके
रोनित रॉय ने 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी', 'कसौटी जिंदगी की', 'अदालत' और 'कसम से' जैसे सुपरहिट सीरियल्स में काम किया। वहीं फिल्मों की बात करें तो इस लिस्ट में 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर', 'काबिल', 'टू स्टेट्स' और 'योद्धा' जैसी कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों का नाम शामिल है। वहीं फिल्मों और टीवी के अलावा रोनित रॉय कई पॉपुलर वेब सीरीज में भी काम कर चुके हैं। दर्शक उनकी एक्टिंग के मुरीद हैं।