जालंधर में 21 अप्रैल को शहर की सभी दुकानों पर मांस, अंडे की बिक्री पर रोक लगा दी है। यह रोक भगवान महावीर जयंती को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने लगाई है। नियम की उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगाी।
पेट्रोल पंप और बैंकों में CCTV कैमरे लगाने के भी आदेश
वहीं जिला प्रशासन ने जालंधर (ग्रामीण) की सीमा में पेट्रोल पंपों और बैंकों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के आदेश जारी किए है। इसके साथ ही यह भी कहा गया है कि इन कैमरों में कम से कम सात दिन की रिकार्डिग होनी चाहिए। यह आदेश 18 जून 2024 तक लागू रहेंगे।