बहुजन समाज पार्टी (अंबेडकर) पार्टी ने SC/ST समाज के लिए 12/5 फीसदी आरक्षण की मांग की है। इसे लेकर उन्होंने एसडीएम को अपना मांग पत्र दिया है। ताकि वह यह मांगे सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचाए। चिट्ठी में पार्टी ने लिखा है कि सुप्रीम कोर्ट ने SC/ST समाज हक में फैसला सुनाया था कि जो लोग पिछड़ों में अति पिछड़े रह गए हैं उन्हें 25 फीसदी में से 12/5 कोटा दिया जाए। इसे फैसले को जल्द से जल्द लागू करवाया जाए।
इस दौरान यह नेता मौजूद रहे
इस दौरान भजन चंद जनरल सेक्रेटरी पंजाब, परमजीत ठेकेदार जिला प्रधान, इंदरजीत कौर महिला विंग, गोपी हंस सीनियर नेता, पलविंदर सिंह यूथ विंग इंचार्ज जालंधर, सोनू कुतवीाल, रिकी गिल, तीर्थ सिंह, गुलजारी लाल, धर्मपाल बंबिआवाल समेत अन्य नेता मौजूद रहे।