ऑस्ट्रेलिया अंडर 19 वर्ल्ड कप का चैंपियन बन गया है। फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 79 रन से हरा दिया है और वर्ल्ड कप को अपने नाम कर लिया है। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 253 रन बनाए थे। जवाब में भारत की पूरी टीम 174 रन पर ही ऑलआउट हो गई।
फाइनल में फ्लॉप रही बल्लेबाजी
पूरे टूर्नामेंट में भारतीय टीम की बल्लेबाजी काफी अच्छी रही। लीग स्टेज से लेकर सेमीफाइनल तक टीम के बल्लेबाजों ने अहम मौकों पर रन बनाए। पर फाइनल में भारतीय टीम एक के बाद एक लगातार विकेट ही गंवाती रही। भारतीय पारी में आदर्श सिंह ने 47 और अभिषेक ने 42 रन की पारी खेली। कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया।
मैकमिलन और बीयर्डमैन ने दिए झटके
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मैकमिलन और बीयर्डमैन ने शानदार गेंदबाजी की। दोनों ही गेंदबाजों ने अपने नाम 3-3 विकेट हासिल किए। बीयर्डमैन ने 7 ओवरों में सिर्फ 15 रन ही दिए, जिसमें 2 मेडन ओवर भी शामिल थे।
चौथी बार चैंपियन बना ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया ने चौथी बार अपने नाम अंडर 19 वर्ल्ड कप किया है। ऑस्ट्रेलिया सिर्फ अब भारत से ही पीछे रह गया है। भारत ने 5 बार अंडर 19 वर्ल्ड कप को जीता है।