देशभर में अमूल ने आज यानी 3 जून से दूध की कीमतों में करीब दो रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर दी है। अब अमूल गोल्ड के दाम 64 रुपये/लीटर से बढ़कर 66 रुपये/लीटर हो जाएंगे। जबकि अमूल टी स्पेशल के दाम 62 रुपये से बढ़कर 64 रुपये प्रति लीटर हो जाएंगे तो वहीं टोल प्लाजा के रेट भी बढ़ा दिए गए है। पंजाब के लुधियाना में लाडोवाल टोल प्लाजा बीती रात से महंगा हो गया।
अमूल' ब्रांड के तहत डेयरी उत्पादों का विपणन करने वाली गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन महासंघ (जीसीएमएमएफ) की ओर से जारी किए गए रेट की लिस्ट भी सामने आई है। जानकारी के मुताबिक, जीसीएमएमएफ ने देर रात जारी बयान में कहा कि दो रुपये प्रति लीटर की वृद्धि से अधिकतम खुदरा मूल्य में तीन से चार प्रतिशत की वृद्धि होगी जो औसत खाद्य मुद्रास्फीति से काफी कम है।

वेरका के रेट में भी दो रुपए की बढ़ोतरी
मूल्य वृद्धि की घोषणा लोकसभा चुनाव की मतदान प्रक्रिया पूरी होने के बाद की गई है। जीसीएमएमएफ ने कहा कि फरवरी 2023 से उसने दूध की कीमतों में कोई वृद्धि नहीं की है। वहीं वेरका ने भी इलेक्शन के खत्म होते ही तुरंत पूरे पंजाब दूध के रेट में बढ़ौतरी की है। वेरका ने अपने दूध के पैकेट पर 2 रुपए बढ़ा दिए हैं। दूध की नई कीमतें 3 जून यानि के सोमवार से लागू होंगी।
रात 12 बजे से नई रेट लागू, 5 प्रतिशत की बढ़ोतरी की हुई बढ़ोतरी
बता दें कि दिल्ली से जालंधर जाने वाले यात्रियों को अब पिछली दरों से 5 प्रतिशत अधिक भुगतान करना होगा। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने एक साल में तीसरी बार दरों में बढ़ोतरी की है। लाडोवाल टोल प्लाजा के अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि नई दर में मामूली वृद्धि की गई है और 2 जून 2024 की रात 12 बजे से नई रेट लिस्ट के अनुसार टोल काटा जाएगा।

कितना करना होगा भुगतान
जानकारी के अनुसार कार का पुराना किराया एक तरफ का 215 और राउंड ट्रिप का 325 था और मासिक पास 7175 था। नई दर में एक तरफ का किराया एक तरफ का 220 और राउंड ट्रिप का 330 है और मासिक पास 7360 होगा। इसी प्रकार हल्के वाहन का पुराना किराया एक तरफ का 350 और राउंड ट्रिप का 520 था और मासिक पास 11590 था। नई दर में एक तरफ का किराया एक तरफ का 355 और राउंड ट्रिप का 535 है और मासिक पास 11885 होगा।
2 एक्सल वाली बस या ट्रक का पुराना रेट एक तरफ का 730 और पीछे का 1095 था और मासिक पास 24285 था। नई दर में एक तरफ का 745, पीछे का 1120 और मासिक पास 24905 का होगा। तीन एक्सल वाले वाहनों का पुराना रेट एक तरफ का 795 और पीछे का 1190 था और मासिक पास 26490 था। नई दर में एक तरफ का 815 और पीछे का 1225 और मासिक पास 27170 का होगा।
भारी निर्माण मशीनरी चार एक्सल वाहनों का पुराना रेट एक तरफ का 1140 और पीछे का 1715 था और मासिक पास 38085 था। नई दर में एक तरफ का 1170 और पीछे का 1755 होगा और मासिक पास 39055 का होगा।
सात और उससे अधिक एक्सल के लिए पुराना रेट एक तरफ का 1390, पीछे का 2085 और मासिक नई दर में एक तरफ का किराया 1425, वापस का 2140 और मासिक पास 47545 होगा। इसके साथ ही टोल प्लाजा के 20 किलोमीटर के दायरे में रहने वालों के लिए पास का रेट भी 2 जून से 330 से बढ़ाकर 340 कर दिया गया है।