दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों के एक दिन बाद ही मुख्यमंत्री आतिशी ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया है। सुबह 11 बजे वह LG वीके सक्सेना से मिलीं और अपना इस्तीफा सौंप दिया। इस्तीफा मिलने के साथ ही LG ने दिल्ली की 7वीं विधानसभा भंग कर दी। दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा को 48 सीटें मिली हैं और आप 22 सीटों पर ही सिमट के रह गई है। जबकि कांग्रेस लगातार तीसरी बार अपना खाता तक नहीं खोल पाई है।
केजरीवाल और सिसोदिया समेत ये बड़े चेहरे हारे
चुनाव में आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया दोनों अपनी सीट बचाने में कामयाब नहीं हो पाए। वहीं आप के दूसरे बड़े चेहरों को भी हार का सामना करना पड़ा। जिसमें सत्येंद्र जैन, सोमनाथ भारती, सौरभ भारद्वाज, अमानतुल्लाह खान और अवध ओझा का नाम शामिल है। भाजपा की 27 साल बाद दिल्ली विधानसभा में वापसी हो रही है।
आतिशी ने दर्ज की जीत
जहां आप के बड़े-बड़े चेहरों को चुनाव में हार का सामना करना पड़ रहा है। वहीं दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी अपनी सीट बचाने में कामयाब हो गई है और जीत दर्ज कर ली है। उन्होंने भाजपा के रमेश बिधूड़ी को हराया है। जबकि कांग्रेस की अल्का लांबा तीसरे नंबर पर रही हैं।
सीएम के नाम के लिए अमित शाह के घर चर्चा
इधर, BJP भी दिल्ली के अगले मुख्यमंत्री का नाम फाइनल करने अमित शाह के घर बैठक कर रही है। जेपी नड्डा गृहमंत्री के घर पहुंचे हैं। मोदी दो देशों के दौरे पर जा रहे हैं। दावा है दिल्ली CM का शपथ ग्रहण समारोह उनके लौटने के बाद ही होगा। इसमें भाजपा शासित राज्यों के CM शामिल हो सकते हैं।