Controversial रियलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी 3' में आये दिन झगड़े बढ़ते जा रहे है। इस शो में आए दिन किसी न किसी प्रतियोगी के बीच जुबानी जंग देखने को मिल रही है। 'बिग बॉस ओटीटी 3' के उत्साही दर्शकों ने एक चौंकाने वाली घटना देखी, जब अरमान मलिक ने अपनी पत्नी कृतिका मलिक के कमेंट पर विशाल पांडे को टेलीविजन पर थप्पड़ मार दिया।
हालांकि इस घटना को कई दिन हो चुके हैं, लेकिन ऐसा लग रहा है कि शो में यह मामला अभी भी खत्म नहीं हुआ है। शो में नॉमिनेशन टास्क के दौरान कृतिका मलिक समेत कुछ कंटेस्टेंट्स ने इसी वजह से विशाल को नॉमिनेट किया। अरमान मलिक ने यह भी कहा कि विशाल की वजह से घर की लड़कियों ने अपने हिसाब से कपड़े पहनना बंद कर दिया है। नॉमिनेशन के बाद, कृतिका, अरमान, सना मकबूल और चंद्रिका दीक्षित सभी इस विषय पर चर्चा करते हुए देखे गए, जिसके दौरान अरमान ने कृतिका से इस विषय पर आगे चर्चा न करने के लिए कहा और कहा कि दर्शक सोचेंगे कि वे 'महिला कार्ड' खेल रहे हैं। इसके बाद कृतिका ने भी पति की बात मानी और विशाल को लेकर आगे कोई कमेंट नहीं किया।
अरमान ने यह भी कहा कि उन्हें यह पसंद नहीं है और यह विषय अब उन्हें प्रभावित करता है। आखिरकार सभी ने अरमान की बातों पर सहमति जताई और इस विषय को आगे नहीं बढ़ाने का फैसला किया। वहीं, बता दें कि मुनीशा खटवानी घर से बेघर हो गई हैं।