पंजाब के गोल्डन टेंपल योग करने वाली लड़की अर्चना मकवाना को बीते दिन अमृतसर पुलिस ने नोटिस भेजा है। यह नोटिस उन्हें जांच में शामिल होने के लिए भेजा गया था। अब इस मामले पर योगा गर्ल अर्चना मकवाना का ताजा बयान सामने आया है, उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) को FIR वापस लेने की सलाह दी। उनका कहना है कि अन्यथा उनकी लीगल टीम इसका जवाब देगी।
जाने क्या कहा मकवाना ने इस वीडियो में
अर्चना ने कहा जब मैं 21 जून 2024 को हरमंदिर साहिब अमृतसर में शीर्षासन (headstand) कर रही थी, तो वहां हजारों सिख मुझे देख रहे थे, किसी ने भी मुझे नहीं रोका या इस पर आपत्ति नहीं जताई। जिसने मेरी फोटो खींची, वे स्वयं सरदारजी थे, उन्हें यह आपत्तिजनक नहीं लगा, उन्होंने मुझे ऐसा करने से नहीं रोका, जो लोग इसे लाइव देख रहे थे, वे नाराज नहीं हुए। इसलिए मैंने भी कहा एक फोटो खींच लेती हूं, मुझे गलत नहीं लग रहा।
जब मैं फोटो कर रही थी, तब लाइव जितने भी सिख खड़े थे, उनके आस्था को तो दुख नहीं पहुंचा। तो मुझे नहीं लगा मैंने कुछ गलत किया। लेकिन 7 समंदर पार किसी को लगा कि मैंने गलत किया। नेगेटिव तरीके से मेरा फोटो वायरल कर दिया। उस पर SGPC ऑफिस ने मेरे पर बेसलैस FIR दर्ज करवा दी। जिसके बाद ये और बुरा होगा, अन्यथा मेरा इरादा बुरा नहीं था।अब सीसीटीवी कैमरे का सारा वीडियो वायरल कर दो। वहां कहीं नियम नहीं लिखे हैं।
अर्चना मकवाना - मैं और मेरी लीगल टीम फाइट करने के लिए तैयार
जो वहां रोज सिख, जाते हैं, उन्हें नियम नहीं पता, तो जो लड़की पहली बार गुजरात से इतनी दूर आई है, उसे कैसे पता होगा। वहां किसी ने मुझे रोका नहीं। रोका होता तो में डिलीट कर देती फोटो। मेरे खिलाफ ये FIR करने की जरूरत क्या थी। अभी भी टाइम है, FIR वापस ले लीजिए, अन्यथा मैं और मेरी लीगल टीम फाइट करने के लिए तैयार है।
पेश न होने पर दोबारा भेजा जाएगा नोटिस
बता दें कि अर्चना मकवाना के खिलाफ 295 ए के तहत मामला दर्ज किया गया है। वहीं पुलिस ने कहा कि अगर 30 जून तक पुलिस स्टेशन में पेश नहीं होती हैं तो उसके खिलाफ 2 और नोटिस भेजे जाएंगे। अगर इसके बावजूद भी वह पेश नहीं होती तो अर्चना को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की टीम भेजी जाएगी।
योग दिवस पर श्री दरबार साहिब में किया था योगा
सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर अर्चना मकवाना ने 21 जून को श्री दरबार साहिब में परिक्रमा में योगा किया था। जैसे ही उनकी यह फोटो सामने आई तो श्री गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने इसका विरोध किया था। मामला बढ़ता देख अर्चना ने सभी के सामने माफी भी मांगी थी।