अमृतसर में फतेहगढ़ चूड़िया चौकी के बाहर ब्लास्ट हुआ है। हालांकि इस ब्लास्ट में किसी के जानी नुकसान और हताहत की जानकारी सामने नहीं आई है। ब्लास्ट वाली जगह पर काफी गहरा गड्ढा देखने को मिला है। हालांकि ब्लास्ट की सूचना मिलने के बाद ही मौके पर पुलिस कमिश्नर समेत अन्य अधिकारी पहुंच गए। पुलिस ने ग्रेनेड हमला कहने से इंकार किया है।
पुलिस ने ग्रेनेड हमले से किया इंकार
पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने इसे ग्रेनेड हमला कहने से परहेज किया। उन्होंने कहा कि ग्रेनेड का असर बहुत ज़्यादा होता है। लेकिन वो असर यहां नहीं दिख रहा है। इसलिए किसी तरह की अफ़वाह नहीं फैलाई जानी चाहिए। यह चौकी पहले चालू थी, लेकिन पिछले साल इसे बंद कर दिया गया था। अब इसका इस्तेमाल आम लोगों के लिए नहीं होता।
पहले भी आ चुकी हैं ऐसी घटनाएं
आपको बता दें कि अमृतसर पुलिस चौकियों पर लगातार ब्लास्ट की खबरें सामने आ रही हैं। पहले पुलिस ने ब्लास्ट पर बाइक का टायर फट गया था कहकर मामले से अपना पल्ला झाड़ा था। फिर उसके बाद गुमटाला चौकी पर हमले को पुलिस ने रेडिएटर फटने की बात कही थी।
जानें कब-कब हुआ पंजाब में ब्लास्ट
27 नवंबर- गुरबख्श नगर में बंद पुलिस चौकी में ग्रेनेड विस्फोट हुआ था। उसके बाद 2 दिसंबर- एसबीएस नगर के काठगढ़ थाने में ग्रेनेड विस्फोट हुआ था। 4 दिसंबर को मजीठा थाने में ग्रेनेड विस्फोट हुआ। 13 दिसंबर को अलीवाल बटाला थाने में ग्रेनेड विस्फोट हुआ था। 17 दिसंबर को इस्लामाबाद थाने में ग्रेनेड विस्फोट किया गया। 19 दिसंबर को गुरदासपुर की बंद पड़ी पुलिस चौकी बख्शीवाला पर ब्लास्ट। 21 दिसंबर को गुरदासपुर के कलानौर में पुलिस चौकी रात को धमाके से दहल गई। 9 जनवरी को अमृतसर की गुमटाला चौकी पर भी हमले की सूचना फैली थी। पुलिस अभी तक इसे हमला नहीं मान रही है। 15 जनवरी को अमृतसर के मजीठा के जैंतीपुर शराब कारोबारी घर पर ग्रेनेड हमला हुआ था