अमृतसर में एक परिवार की नई इनोवा कार नहर में गिर गई। जिसमें कार में बैठे परिवार वाले बाल-बल बच गया, पर उन्हें चोटें जरूर आई हैं। वहीं नई इनोवा गाड़ी का काफी ज्यादा नुकसान हो गया है। जिसके बाद क्रेन की मदद से कार को बाहर निकाला गया।
नई कार में माथा टेकने गए थे
दरअसल मूले चक्क के रहने वाला हरजीत सिंह ने बताया कि उनके गांव के एक व्यक्ति ने हाल ही में नई इनोवा कार निकलवाई है। नई कार से वह अपनी पत्नी और परिवार के साथ बाबा बुड्ढा जी के दर पर माथा टेकने गए थे। जब वह माथा टेक कर वापिस लौट रहे थे तो नहर के पुल पर अचानक उनके सामने एक बाइक आ गई।
बाइक को बचाने के कारण नहर में गिरी कार
बाइक को बचाने के चक्कर में उनकी कार नहर में गिर गई। जिसमें परिवार वालों को मामली चोटें आई हैं। पर गाड़ी को काफी ज्यादा नुकसान हो गया। इस दौरान आस-पास के लोग इक्टठे हो गए और उन्होंने परिवार की मदद की और उन्हें नहर से बाहर निकाला।
क्रेन की मदद से इनोवा बाहर निकाली
इसके बाद इस घटना की जानकारी पुलिस अधिकारियों को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर इनोवा कार को क्रेन की मदद से बाहर निकलवाया। परिवार ने इस मामले में किसी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करवाई जा रही है।