अमृतसर में आज लोकसभा सीटों के लेकर कांग्रेस नेताओं की पार्टी इंचार्ज देवेंद्र यादव के साथ मीटिंग हुई। मीटिंग में पंजाब प्रधान राजा वड़िंग और सत्ता विपक्ष नेता प्रताप बाजवा भी मौजूद थे। तभी इस दौरान ओपी सोनी और गुरजीत सिंह औजला के समर्थक आपस में भिड़ गए। जिस कारण मीटिंग में जमकर हंगामा हुआ।
लोकसभा चुनावों को लेकर हो रही थी चर्चा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मीटिंग के दौरान लोकसभा चुनावों को लेकर चर्चा हो रही थी। अमृतसर से लोकसभा सीट को लेकर जब चर्चा शुरू हुई तो ओपी सोनी और गुरजीत सिंह औजला के समर्थकों ने नारेबाजी करनी शुरू कर दी। देखते ही देखते दोनों नेताओं के समर्थकों में तीखी बहस होने लगी।
सिद्धू ने मीटिंग से बनाई दूरी
वहीं नवजोत सिंह सिद्धू ने कांग्रेस की इस मीटिंग से दूरी बनाई रखी। जहां पंजाब कांग्रेस के सभी बड़े नेता इस मीटिंग में मौजूद रहे पर सिद्धू नदारद रहे। सिद्धू ने कल ही बिना नाम लिए राजा वड़िंग पर निशाना साधा था।