जालंधर के नंदनपुर रोड पर स्थित विवेकानंद पार्क के पास मार्किट के दुकानदार स्वीट शॉप का विरोध कर रहे हैं। दुकानदारों का आरोप है कि मिठाई वाले ने दुकान के बाहर 10 फुट तक कब्जा किया हुआ है और दुकान के बाहर ही समान लगाकर बेचा जा रहा है। जिस कारण पीछे बनी दुकान दिखाई नहीं दे पाती l इस संबंध में दुकानदारों ने पंजाब सरकार की वेबसाइट पर भी शिकायत दर्ज करवाई है l
दुकानदार मनोज मरवाहा ने कहा कि विवेकानंद पार्क की LIG, MIG सोसाइटी में भी प्रस्ताव रखा था। पर उनकी तरफ से भी अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई l
इसके अलावा पंजाब सरकार की वेबसाइट पर भी शिकायत दर्ज करवाई गई थी जिसका उनको मैसेज भी आ गया था पर अभी तक जालंधर नगर निगम ने कोई भी कोई कार्रवाई नहीं की गईl सरकार जल्द से जल्द उनकी इस समस्या का हल निकाले ताकि बाकी दुकानों पर भी ग्राहक आ सके l