बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार अपनी फिटनेस के लिए जाने जाते हैं। लेकिन हाल ही में वे बीमार हैं। दरअसल उन्हें कोरोना पॉजिटिव हो गया है। इस वजह से वे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में नहीं आ पाएंगे।
दो दिन से हैं बीमार
अक्षय कुमार पिछले दो दिनों से अस्वस्थ महसूस कर रहे हैं। वह अपनी नई रिलीज ‘सरफिरा’ के प्रमोशन के लिए कई जगहों पर जा रहे थे। ऐसे में उन्हें अपनी तबियत में कुछ बदलाव नजर आए तो उन्होंने अपना टेस्ट कराया। टेस्ट की रिपोर्ट आने के बाद पता चला है कि वे कोरोना पॉजिटिव हैं।
अब ऐसे में उन्होंने खुद को अलग कर लिया है और अपने डॉक्टरों की सुझाई गई सभी सावधानियां बरत रहे हैं। कथित तौर पर अक्षय ने शुक्रवार 12 जुलाई की सुबह टेस्ट कराया और अपनी फिल्म ‘सरफिरा’ के प्रचार से भी चूक गए।
सरफिरा रिलीज डेट भी आज
आज अक्षय कुमार की नई फिल्म ‘सरफिरा’ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। यह फिल्म 2020 की तमिल फिल्म ‘सोरारई पोटरू’ की आधिकारिक रीमेक है। सुधा कोंगारा के डायरेक्शन में बनी फिल्म में परेश रावल, राधिका मदान और सूर्या का कैमियो है।