जालंधर में नामांकन भरने के दौरान कांग्रेस और शिरोमणि अकाली दल के समर्थक आपस में भिड़ गए। जिस कारण माहौल तनावपूर्ण हो गया। लोगों के बीच-बचाव के बाद दोनों समर्थकों को दूर किया गया। दरअसल अकाली दल के समर्थक ने कहा कि बाकी सब पार्टियां चोर हैं, हमारी पार्टी पंथक है। इसी को लेकर कांग्रेसी समर्थक भड़क गए
अकाली के खुद को पंथक कहने पर भड़का कांग्रेसी समर्थक
कांग्रेसी समर्थक गुरशिंदर ने कहा कि शिरोमणि अकाली दल के समर्थक खुद को पंथक की पार्टी बता रहे हैं। बताओ यह पंथक पार्टी है, गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी करवाई इन्होंने। उम्मीदवार तो नहीं हैं इनके पास, साबित क्या करना चाहते हैं। वह पंथ की बात करते हैं, सबको पता है कि वह क्या करते हैं।
अकाली दल पर लगाए गंभीर आरोप
गुरशिंदर ने आगे कहा कि जब मैंने सवाल पूछा क्या आप पंथक हो, गोलक के पैसे आप खा गए, देग के पैसे आप गए, लोगों का खून खा गए। चिट्टे के व्यापारी हैं ये सब। पंजाब में चिट्टा कौन लाया, हर दिन में पंजाब में चिट्टे के कारण 7-8 नौजवानों की मौत होती है।
लोगों के बीच-बचाव के कारण मामला हुआ शांत
वहीं कांग्रेसी समर्थक के इस बयान के बाद अकाली समर्थक भी भिड़ने के लिए आ गए। अकाली समर्थक ने कहा कि हम सब बता देंगे। इसके बाद वह गुस्से में कांग्रेसी समर्थक को जवाब देने के लिए आ रहा था, पर लोगों ने बीच-बचाव कर उसे वापिस भेज दिया।