ख़बरिस्तान नेटवर्क : सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक बस और कार की टक्कर हो जाती है। यह कार फिल्म अभिनेत्री ऐश्वर्या राय की है। जब वीडियो वायरल हुआ तो लोगों ने इसे बड़ी संख्या में शेयर किया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह घटना 26 मार्च की शाम को मुंबई में हुई। कहा जा रहा है कि एक लाल रंग की बस ने ऐश्वर्या की कार को टक्कर मार दी और टक्कर लगने से एक्ट्रेस की कार का पिछला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। कार के अंदर कौन था, इसकी कोई जानकारी नहीं है।
ऐश्वर्या और उनकी टीम की ओर से इस पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। दुर्घटना का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है। सूत्रों के अनुसार, दुर्घटना के समय ऐश्वर्या कार में मौजूद नहीं थीं। उनकी गाड़ी में केवल ड्राइवर था। ऐश्वर्या की सभी कारों की नंबर प्लेट पर 5050 लिखा होता है, जिससे पैपराजी ने उनकी कार को पहचान लिया।
सूद की पत्नी के कार एक्सीडेंट
बता दें कि 25 मार्च को सोनू सूद की पत्नी सोनाली सूद के कार एक्सीडेंट की खबर भी सामने आई थी। मुंबई-नागपुर हाईवे पर एक ट्रक ने उनकी कार को टक्कर मार दी थी। हालांकि इस हादसे में उन्हें गंभीर चोट नहीं आई।