गुड मॉर्निंग जी।
आज है पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह का जन्मदिन
देश में इस दिन लगेगा चंद्र ग्रहण
जहां एक तरफ देश में 14 मार्च को होली मनाई जाएगी, वहीं दूसरी और साल का पहला चंद्र ग्रहण 13 मार्च 2025 की रात से शुरू होने वाला है। पढ़ें पूरी खबर
जर्मनी के 13 एयरपोर्ट पर 3400 उड़ानें रद्द
जर्मनी के सभी एयरपोर्ट्स के कर्मचारियों ने एक दिन की हड़ताल बुलाई है। इसकी वजह से सोमवार (भारतीय समयानुसार) को पूरे देश की हवाई यात्रा ठप हो गई है। पढ़ें पूरी खबर
भारी बारिश से तबाही, 16 लोगों की मौत
अर्जेंटीना में भारी बारिश के कारण कम से कम 16 लोग मारे गए हैं और दर्जनों लोग लापता हो गए हैं। मरने वालों की संख्या 10 थी, जो रविवार को बढ़कर 16 हो गई है। पढ़ें पूरी खबर
टनल हादसे के 16वें दिन पंजाबी नौजवान का मिला शव
तेलंगाना टनल हादसे के 16वें दिन एक और शव बरामद हुआ है। शव की पहचान गुरप्रीत सिंह के रूप में हुई है जो पंजाब का रहने वाला है। पढ़ें पूरी खबर
चैंपियन बनने के बाद टीम इंडिया पर पैसों की बारिश
टीम इंडिया ने न्यूज़ीलैंड को हराकर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी को जीत लिया है। चैंपियंस ऑफ चैंपियन बनने के बाद खिलाड़ियों पर पैसों की बारिश हुई है। पढ़ें पूरी खबर
Air India की फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी
एक बार फिर से फ्लाइट को बम की धमकियां मिलने शुरू हो गई है। मुंबई से न्यूयॉर्क जा रहे एयर इंडिया की फ्लाईट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है।पढ़ें पूरी खबर
पंजाब में इतने दिन तक लगातार होगी बारिश
पंजाब में एक बार फिर से मौसम बादल गया है। रात से कई जिलों में बादल छाए हुए है साथ ही तेज हवाएं भी चल रही है। पढ़ें पूरी खबर
पंजाब में लगातार तीन छुट्टियां
पंजाब में लगातार 3 छुट्टियां आ रही है। पंजाब सरकार की तरफ़ से 14 मार्च को सरकारी छुट्टी का ऐलान किया गया है। पढ़ें पूरी खबर
जालंधर में पैसेंजर्स की गाड़ी का हुआ एक्सीडेंट
जालंधर-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग के काला बकरा के पास ईंटों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली और बस के बीच भीषण टक्कर हो गई। पढ़ें पूरी खबर
ललित मोदी को झटका, इस देश ने रद्द किया पासपोर्ट
भारत छोड़कर भागे आईपीएल के पूर्व अध्यक्ष ललित मोदी को बड़ा झटका लगा है। ललित मोदी ने वानुआतु जैसे छोटे से देश की नागरिकता ली थी। पढ़ें पूरी खबर
आज का पंचांग
11 मार्च 2025 को फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि है। इस तिथि पर आश्लेषा नक्षत्र और अतिगंदा योग का संयोग रहेगा। दिन के शुभ मुहूर्त की बात करें तो मंगलवार को अभिजीत मुहूर्त 12:07-12:54 मिनट तक रहेगा। राहुकाल 15:26 - 16:54 मिनट तक है।
आज का राशिफल
मेष (Aries)
आज का दिन आपके लिए लाभ के अवसरों पर ध्यान देने के लिए रहेगा। आपको अपने कामों को लेकर योजना बनाकर चलना होगा। यदि आपको कुछ पारिवारिक समस्याएं घेरे हुए थी, तो उनसे भी आपको काफी हद तक राहत मिलेगी।
वृषभ (Taurus)
आज का दिन आपके लिए इनकम को बढ़ाने वाला रहेगा। आपकी आय और व्यय आपको तालमेल बनाकर चलने की आवश्यकता है। पारिवारिक खर्च आपको परेशान करेंगे। आपकी सेहत भी पहले से बेहतर रहेगी। माता-पिता की सेवा के लिए भी आप कुछ समय निकलेंगे।
मिथुन (Gemini)
आज का दिन आपके लिए भाग्य के दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है। आप किसी सामाजिक कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। आपकी कुछ महत्वपूर्ण लोगों से मुलाकात होगी। बिजनेस को आप कहीं बाहर विदेशों तक ले जाने की कोशिश में कामयाब रहेंगे।
कर्क (Cancer)
आज आपका पारिवारिक जीवन खुशनुमा रहेगा। आपको एक के बाद एक खुशखबरी सुनने को मिलती रहेगी। आपको कुछ नए लोगों से मेलजोल बढ़ाने का मौका मिलेगा। आपकी कोई मन की इच्छा पूरी हो सकती है। ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति से यदि आप कोई धन संबंधित मदद लेंगे, तो वह आपको आसानी से मिल जाएगी।
सिंह (Leo)
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आपको कार्यक्षेत्र में काम अधिक रहने के कारण आप काफी व्यस्त रहेंगे। परिवार में किसी सदस्य से आपकी कहासुनी हो सकती है। आपको अपनी वाणी की सौम्यता को बनाए रखना होगा। यदि आपने किसी को धन उधार दिया था, तो आपको उसके वापस मिलने की संभावना है।
कन्या (Virgo)
आज का दिन आपके लिए भौतिक सुख-सुविधाओं में वृद्धि लेकर आने वाला है। विद्यार्थी किसी प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं। आप किसी दिखावे के चक्कर में ना आए। आप अपने माता-पिता की सेवा के लिए भी समय निकालेंगे। आपको आपका रुका हुआ धन मिलने की संभावना है।
तुला (Libra)
तुला राशि के जातकों के लिए आज का दिन विशेष रूप से फलदायक रहने वाला है। आप अपने कारोबार के कामों को कल पर टालने से बचें। संतान आपसे किसी चीज की फरमाइश कर सकते हैं। आपको अकस्मात यात्रा पर जाना पड़ सकता है। सिंगल लोगों की अपने साथी से मुलाकात होगी।
वृश्चिक (Scorpio)
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए आज का दिन धार्मिक आयोजनों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए रहेगा। आप अपने काम को दूसरों के भरोसे ना टालें। प्रॉपर्टी से संबंधित कोई मामला आपके लिए सिरदर्द बनेगा। भाई बहनों से भी आपकी कहासुनी हो सकती है और आपके मन में प्रतिस्पर्धा का भाव बना रहेगा।
धनु (Sagittarius)
आज का दिन आपके लिए ऊर्जावान रहने वाला है। आप मौज-मस्ती में लगे रहने के कारण अपने कामों को कल पर टालने की कोशिश करेंगे, लेकिन आप अपनी एनर्जी को सही कामों में लगाएं, तो आपके लिए बेहतर रहने वाला है। जीवनसाथी की ओर से आपको कोई सरप्राइज गिफ्ट मिल सकता है। आपको किसी पुराने मित्र की याद सता सकती है।
मकर (Capricorn)
आज का दिन आपके लिए मान-सम्मान में वृद्धि लेकर आने वाला है। आपको अपने बॉस से कोई बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है। नौकरी में कार्यरत लोगों की अच्छी आय रहेगी, उन्हें कोई बड़ी जिम्मेदारी मिलने से उनके सहयोगी कामों में उनका पूरा साथ देंगे। आप अपने घर के रिनोवेशन के बारे में भी सोच विचारकर सकते हैं।
कुंभ (Aquarius)
आज का दिन आपके लिए दान-पुण्य के कार्यों में भाग लेने के लिए रहेगा। आप अपने धन का कुछ हिस्सा भी गरीबों की सेवा में लगाएंगे। आपको जीवनसाथी से तालमेल बनाकर चलने की आवश्यकता है। परिवार में किसी सदस्य के विवाह की बात पक्की हो सकती है।
मीन (Pisces)
आज आपको करियर में तरक्की मिलने की संभावना है। परिवार के सदस्यों के साथ आप कुछ मौज-मस्ती भरे पल व्यतीत करेंगे। आप कुछ नया करने की कोशिश रंग लाएगी, लेकिन आप संतान के करियर को लेकर कोई निर्णय थोड़ा संयम रख कर लें।