After Pathan, Jawaan, now Shahrukh Khan will come as the real King : बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान को डंकी फिल्म के बाद से ही फैंस बड़े पर्दे पर देखने के लिए बेताब नजर आ रहे हैं। अपने फैंस को खुश करते हुए शाहरुख खान ने अपनी फिल्म किंग पर बात की। किंग खान इन दिनों अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट 'किंग' को लेकर जोर-शोर से तैयारी कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि किस तरह वह फिल्म पर काम कर रहे हैं और यह कैसी होने वाली है। यह एक एक्शन ड्रामा फिल्म होगी, जिसकी रिलीज डेट से अभी पर्दा नहीं हटा है। आइए बताते हैं फिल्म किंग से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट...
नहीं चाहते कोई जानकारी बाहर जाए
हाल ही में अबू धाबी में हुए एक इवेंट के दौरान शाहरुख खान अपनी फिल्म किंग( King) पर बात करते नजर आए। फैंस की उत्सुकता को देखते हुए शाहरुख खान ने बताया कि वह किंग पर काम कर रहे हैं। डायरेक्टर का नाम रिविल करते हुए उन्होंने स्टेज पर कहा' ' मेरे फिल्म के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद (Siddharth Anand), जिन्होंने पठान भी बनाई बहुत सख्त हैं, वह नहीं चाहते कोई भी जानकारी बाहर जाए।
असली टाइटल यूज करने का समय
हम पिछले कई महीनों से फिल्म पर काम कर रहे हैं और मैं आपको ज्यादा जानकारी नहीं दे सकता। लेकिन, मैं इतना वादा जरूर करता हूँ कि फिल्म जबरदस्त होने वली है जिसमें आपको मनोरंजन का डबल डोज मिलेगा। इसी के साथ उन्होंने यह भी कहा कि मैं बहुत सारे टाइटल यूज कर चुका हूँ जैसे जवान,पठान अब समय आ गया है असली टाइटल यूज करने का जो है किंग खान शाहरुख खान, इतना सुनते ही फैंस खुशी के मारे झूम उठे। बता दें कि फिल्म में शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान भी नजर आने वाली है।