आईसीआईसीआई बैंक के बाद अब एचडीएफसी बैंक ने अपने को कस्टमर्स को एक झटका दिया है । इस दौरान एचडीएफसी बैंक ने अपने सेविंग अकाउंट के मिनिमम बैलेंस की लिमिट को बढ़ाने का फैसला लिया है। वही बता दे कि पहले एचडीएफसी बैंक में सेविंग अकाउंट पर मिनिमम बैलेंस की लिमिट 10,000 रुपये थी, लेकिन अब इसे बढ़ाकर 25,000 रुपये कर दिया गया है। वही इससे पहले आईसीआईसीआई बैंक ने भी सेविंग अकाउंट की मिनिमम बैलेंस लिमिट को बढ़ा दिया था । इस अनुसार मिनिमम बैलेंस की लिमिट को 10,000 रुपये से बढ़ाकर 50,000 रुपये तक कर दिया था।
इन कस्टमर्स पर लागू होंगे नियम
वही अगर अब आपके एचडीएफसी अकाउंट में 25,000 रुपये नहीं होती है, तो बैंक चार्ज लगा सकता है। हालांकि राहत की बात ये है कि ये नियम सिर्फ उन कस्टमर्स पर लागू होने वाला है, जिन्होंने 1 अगस्त के बाद नया अकाउंट ओपन किया है। पुराने कस्टमर्स पर इस नियम का कोई असर नहीं होने वाला है।
कस्टमर्स को कम से कम 25,000 रुपये रखने होंगे
सेविंग अकाउंट से जुड़े नियमों को खासकर मेट्रो सिटीज और अर्बन एरिया की ब्रांचेस के लिए लागू किया गया है। अब इन इलाकों में अकाउंट रखने वाले कस्टमर्स को हर समय अपने अकाउंट में कम से कम 25,000 रुपये रखना होगा। हालांकि यह रूल सिर्फ शहरी इलाकों तक लिमिटेड नहीं है। एचडीएफसी बैंक ने सेमी अर्बन यानी अर्ध शहरी ब्रांचेस पर भी मिनिमम बैलेंस की लिमिट बढ़ाने का नियम लगा दिया है। बता दे कि पहले सेमी अर्बन ब्रांचेस में केवल 5,000 रुपये की मिनिमम बैलेंस लिमिट थी, लेकिन अब इसे बढ़ाकर 25,000 रुपये कर दिया गया है।
इन अकाउंट पर नहीं होगा असर
इसके साथ ही अगर रूरल ब्रांचेस के नियमों में भी बदलाव किया गया है। पहले गाम्रीण इलाकों में मिनिमम बैलेंस की लिमिट 5,000 रुपये थी, जिसे बढ़ाकर 10,000 रुपये तक कर दिया गया है।हालांकि सैलरी अकाउंट और बेसिक सेविंग बैंक डिपॉजिट अकाउंट यानी बीएसबीडीए पर इसका कोई असर नहीं होगा।