पंजाब और हरियाणा की राजधानी चंडीगढ़ में स्वाइन फ्लू का पहला मामला सामने आया है। यहां स्वास्थ्य विभाग के एक डॉक्टर में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है। फिलहाल स्वास्थ्य विभाग ने एडवाइजरी जारी कर लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी है।जानकारी के मुताबिक, चंडीगढ़ के एक डॉक्टर को स्वाइन फ्लू होने की पुष्टि हुई है।
बैक्टीरियल इन्फेक्शन है स्वाइन फ्लू
स्वाइन फ्लू एक बैक्टीरियल इन्फेक्शन है। यह मौसमी फ्लू की तरह ही होता है और कुछ लोगों में पेट दर्द, उल्टी और दस्त की समस्या भी आ सकती है। स्वाइन फ्लू एक इन्फेक्टेड बीमारी है और एक-दूसरों के संपर्क में आने से फैलती है। इस बीमारी से पीड़ित लोगों को थकान, बुखार, भूख में कमी, खांसी और गले में खराश हो सकती है।
WHO ने 2010 में इसे किया था महामारी घोषित
स्वाइन फ्लू एच1एच1 वायरस के रूप में भी जाना जाता है। साल 2009 में सबसे पहले स्वाइल फ्लू के लक्षण मनुष्यों में देखे गए थे और फिर ये बीमारी दुनियाभर में फैल गई थी। WHO ने 2010 में इसे महामारी घोषित किया था।
ऐसे रखे इसका ध्यान
खांसते या छींकते समय अपने मुंह और नाक को रूमाल या टिश्यू से ढकें और इनका उचित तरीके से निपटान करें।
अपने हाथों को अक्सर साबुन और पानी से धोएं ।
आंखों, नाक या मुंह को छूने से बचें।
मास्क पहनें और भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचें।
फ्लू से पीड़ित व्यक्ति से एक हाथ की दूरी से ज़्यादा दूर रहें।
खूब सारे तरल पदार्थ पिएं और पौष्टिक खाना खाएं।
डॉक्टर से सलाह लिए बिना एंटीबायोटिक या अन्य दवाएं न लें।