Actor Allu Arjun breaks his silence on the success of Pushpa 2 : अल्लू अर्जुन की लेटेस्ट फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है. फिल्म पुष्पा 2: द रूल की सक्सेस के बाद अल्लू अर्जुन और निर्देशक सुकुमार बी ने हैदराबाद में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने दर्शकों के प्यार और सपोर्ट के लिए आभार व्यक्त किया। तीन दिन में ही फिल्म ने 300 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। मूवी हिंदी के साथ-साथ तमिल, हिंदी, मलयालम, तेलुगु और कन्नड़ में रिलीज हुई है।
अल्लू अर्जुन ने कहा-थैंक्यू इंडिया
यूट्यूब पर प्रेस कॉन्फ्रेंस का प्रसारण किया गया. दर्शकों का प्यार देखकर अल्लू अर्जुन काफी भावुक हो गए। उन्होंने कहा, ”थैंक्यू इंडिया। मैं पूरे देश में रहने वाले सभी लोगों और दुनिया भर में रहने वाले भारतीयों को इस फिल्म की अभूतपूर्व सफलता के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं थैंक्यू। एक्टर ने कहा, मैं एक चीज कहना चाहता हूं कि पूरी सफलता का श्रेय सिर्फ एक इंसान सुकुमार को जाता है। वह इंसान मेरे साथ बैठा हुआ है। ये सिर्फ उसका प्यार है जिसकी वजह से मेरे प्रदर्शन के लिए मुझे इतनी सारी तारीफ मिल रही है।
'पुष्पा: द रैम्पेज' को लेकर अपडेट
अल्लू अर्जुन ने फिल्म पुष्पा 2 के अभूतपूर्व परफॉर्मेंस को लेकर कहा, थैंक्यू पूरे देश को। इतना प्यार देने के लिए। गौरतलब है कि पुष्पा 2 साल 2021 में रिलीज हुई फिल्म पुष्पा-द राइज का सीक्वल है। अब फिल्म का तीसरा पार्ट भी आएगा, जिसका नाम 'पुष्पा: द रैम्पेज' होगा। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म की शूटिंग शुरू होने में कम से कम चार साल लगेंगे। कहा जा रहा है कि 'पुष्पा: द रैम्पेज' की शूटिंग 2028 या 2029 में शुरू होने की उम्मीद है। विजय देवरकोंडा कथित तौर पर तीसरे पार्ट में अल्लू अर्जुन के साथ नजर आएंगे।