होशियारपुर चिंतपूर्णी मार्ग पर धुंध के कारण एक जबरदस्त एक्सीडेंट हुआ है। इस एक्सीडेंट में मोटरसाइकिल सवार की मौके पर ही मौत हो गई । मृतक की पहचान अजय कुमार पुत्र मोहनलाल के रूप में हुई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया अभी हादसे का कारण नहीं पता चला है ।
फिलहाल पुलिस जांच कर रही है। बता दें कि जालंधर मे सुबह सुबह घने कोहरे के कारण 2 बसें आपस में टकरा गईं थ , घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई। वहीं इस हादसे में 2 से 3 लोग जख्मी हुए हैं। दुर्घटना के कारण बस हाईवे फ्लाईओवर पर लटक गई। इसमें कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन दोनों बसों को काफी नुकसान पहुंचा। ये घटना जालंधर लुधियाना हाईवे पर स्थित कस्बा फिल्लौर में हुई है।
घनी धुंध के कारण हुआ हादसा
बता दें कि यह हादसा तब हुआ जब दोनों बसें अंबेडकर चौक के पास स्थित फ्लाईओवर पर पहुंची। घटना की सूचना मिलते ही थाना फिल्लौर की पुलिस पार्टी मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त हुई बसों को साइड करवाया। जानकारी देते हुए एएसआई जसविंदर सिंह ने बताया घनी धुंध के कारण ये हादसा हुआ है।