नवांशहर के अमृतसर अटारी रोड पर कार और ट्राली के साथ एक्सीडेंट हो गया। एक्सीडेंट के बाद कार में रखा छह लाख रुपए वाला बैग और ड्राइवर के गले से सोने की चेन भी गायब मिली। परिवार वालों ने बताया कि तसर में कार शोरूम में वेटिंग का समय एक महीना था, जिसके कारण उन्होंने चंडीगढ़ से कार लेने का फैसला लिया।
चंडीगढ़ से कार बुक कर लौट रहे थे
मृतक की पहचान पलविंदर सिंह के रूप में हुई है। परिवार ने बताया कि वह नई कार स्कॉर्पियो बुक करके आ रहे थे। लेकिन शोरूम में वेटिंग के चलते चंडीगढ़ से कार लेने गए थे। उनके साथ दो लोग साथ गए थे। जहां से लौटते समय यह हादसा हो गया।
घटना के बाद कार में रखा छह लाख रुपए का बैग जो पूरी तरह खाली मिला और ड्राइवर के गले से सोने की चेन गायब मिली। परिवार वालों ने कहा कि पीड़ितों को अस्पताल ले जान की बजाय व्यक्तियों ने उनसे नकदी और सोने की चेन चुरा ली। आपको बता दें कि ये हादसा रात को हुआ।
पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर सरकारी अस्पताल में पोस्टमॉर्टम करवा परिजनों को सौंप दिया है। हाल में उनमें से एक युवक विदेश से आया था। देर रात चंडीगढ़ से वापस अमृतसर लौटते वक्त नवांशहर के पास लंगड़ोआ के पास पराली की गठरियों से भरी ट्रॉली पीछे से नई कार की टक्कर हो गई ।