पंजाब पुलिस की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) ने आतंकी हरविंदर रिंदा के साथी कैलाश खिचन को गिरफ्तार कर लिया है। खिचन हरप्रीत सिंह अमेरिका में बैठे हरप्रीत सिंह हैप्पी के इशारों पर हथियार की सप्लाई करता था। डीजीपी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है।
खिचन पर कई मामले हैं दर्ज
पंजाब के डीजीपी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि गैंगस्टर कैलाश खिचन को जॉइंट ऑपरेशन के दौरान पकड़ा है। यह पंजाब और राजस्थान की वारदातों में एक्टिव था। उसके खिलाफ फिरौती, आर्म्स एक्ट और नशा तस्करी के मामले दर्ज है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।
आतंकियों को हथियार देता था खिचन
डीजीपी गौरव यादव ने जानकारी दी कि पूछताछ में गैंगस्टर कैलाश के खालिस्तानी आतंकियों से भी लिंक सामने आ रहे हैं। रिंदा और हैप्पी पासिया के इशारों पर कैलाश खिचन आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) के आतंकियों को वैपन सप्लाई कर रहा था। जिसका प्रयोग आतंकी पंजाब के माहौल को खराब करने के लिए कर सकते हैं।