ख़बरिस्तान नेटवर्क : जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के समर्थन में एक व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था। युवक ने विवादित पोस्ट में थैंक्यू पाकिस्तान, थैंक्यू लश्कर-ए-तैयबा लिखा था। मामले की जानकारी सामने आने के बाद पुलिस एक्शन में आई और तुरंत युवक को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार युवक की पहचान नौशाद के रूप में हुई है।
पोस्ट में लिखी थी ये बात
युवक ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए पहलगाम में हुए आतंकी हमले का समर्थन करते हुए लिखा- थैंक यू पाकिस्तान, थैंक यू लश्कर ए तैय्यबा। हम और खुश होते अगर आप RSS, BJP, बजरंग दल और मीडिया को टार्गेट करते।
BJP नेता ने की थी शिकायत
बता दें कि युवक की पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया। लोगों ने युवक को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की। वहीं इस मामले में बीजेपी नेता सीपी सिंह ने एसपी से शिकायत की। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।