लुधियाना के समराला चौक में एक कॉलेज बस की चपेट में आने से पैदल जा रहा एक व्यक्ति घायल हो गया। इस दौरान घायल व्यक्ति को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। घटना के बाद प्रवासियों ने भारी हंगामा किया गया। इस दौरान बस चालक को काबू करके प्रवासियों ने जमकर छित्तर परेड की। साथ ही पुलिस कर्मी के साथ भी हाथापाई की, जिसकी वीडियो सामने आई है।
सिखों ने पुलिस कर्मी को प्रवासियों से बचाया
जिसके बाद सिखों ने पुलिस कर्मी को प्रवासियों से बचाया। व्यक्ति ने कहा कि अगर पुलिस को वह बचाएंगे तो हमें कौन बचाएंगा। ऐसे में उन्होंने प्रवासियों को शहर से निकालने की अपील की है। घटना को लेकर समराला चौक में भारी हंगामा भी हुआ ।
जानें पूरा मामला
समराला चौक में एक कॉलेज बस की चपेट में आने से पैदल जा रहा एक प्रवासी व्यक्ति घायल हो गया। जिसके बाद प्रवासियों ने बस चालक की जमकर छित्तर परेड की। घटना को लेकर मौके पर एक पुलिस कर्मी भारी मात्रा में प्रवासियों को पीछे करने लगा हुआ था। जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से प्रवासियों के चुंगल से बस चालक को बचाया गया। इस दौरान पुलिस कर्मी के साथ भी हाथापाई की। गुस्साएं प्रवासी मोटे सोटे लेकर व्यक्ति को पीटने लगे, इस दौरान मौके पर सिखों ने विरोध करना शुरू किया और गुस्साए सिख व्यक्ति भी बस चालक को बचाने के लिए आ गए। जिसके बाद मौके पर माहौल तनावपूर्ण हो गया। वहीं घटना के दौरान बस चालक को बचाकर पुलिस के हवाले कर दिया। जिसके बाद पुलिस बस और चालक को थाने ले गई और मामले की जांच शुरू कर दी।
जांच में जुटी पुलिस
हालांकि इस दौरान बड़ी संख्या में प्रवासी युवाओं ने समराला चौक जाम कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को शांत करवाकर दोबारा से ट्रैफिक को सुंचारू ढंग से चला दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी। इस घटना की वीडियो भी सामने आई है, जिसमें देखा जा सकता है कि भारी मात्रा में युवाओं की तरफ़ से रोष प्रदर्शन किया जा रहा है।