लुधियाना में जगराओं पुल के पास शनिवार को एक चलती स्कूटी में आग लग गई। आग लगने के बाद तुरंत उसमें से ब्लास्ट हो गया और उसकी चपेट में स्कूटी सवार आ गया। जिस कारण उसका शरीर झुलस गया। वहीं इस दौरान वहां से गुजर रहे एक बाइक सवार को भी चोट आई है।
लोगों ने अस्पताल में करवाया भर्ती
इस घटना के बाद वहां मौजूद लोगों ने युवक की मदद की और उसे सीएमसी अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां अब उसका ईलाज चल रहा है। युवक की पहचान गोबिंदप्रीत सिंह के रूप में हुई है जो मॉडल टाउन का रहने वाला है।
रिश्तेदार के घर जा रहा था पीड़ित
बताया जा रहा है कि पीड़ित युवक सलेम टबरी में अपने किसी रिश्तेदार के घर जा रहा था। रास्ते में उसने दुगरी के पास पेट्रोल पंप से पेट्रोल भरवाया। अभी वह जगराओं पुल के पास वाले पुल पर चढ़ा था कि उसकी स्कूटी में आग लग गई और धमाका हो गया।
इंजन में शॉर्ट सर्किट के कारण लगी आग
स्कूटी को आग इंजन में शॉर्ट सर्किट के कारण लगी थी। आग लगने से गोबिंद करीब 30 फीसदी जल गया। घटना के समय गोबिंदप्रीत के कपड़ों में आग लग गई। वह तड़पता हुआ पुल पर काफी दूर तक भागता रहा। लोगों की मदद से उसके कपड़े फाड़कर निकाले गए।