पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस और उनकी पत्नी ज्योति यादव को गहरा सदमा लगा है। हरजोत बैंस के ससुर राकेश कुमार का निधन हो गया है। हरजोत बैंस ने खुद एक्स पर पोस्ट कर इस दुखदायी खबर को लोगों के साथ साझा किया है।
एक्स पर शेयर की निधन खबर
मंत्री बैंस ने लिखा है कि बेहद दुख के साथ मैं अपने ससुर साहिब राकेश कुमार यादव के निधन की खबर साझा कर रहा हूं। परिवार के प्रति आपकी दयालुता, ताकत और अटूट प्रेम कभी नहीं भुलाया जाएगा।आपकी कमी हमेशा रहेगी।
हरजोत बैंस ने पिछले साल ही ज्योति यादव से की थी शादी
पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस IPS अफसर डॉ. ज्योति यादव के 25 मार्च को नंगल के गुरुद्वारा साहिब में शादी की थी। इस शादी समारोह में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, पंजाब के सीएम भगवंत मान व कई अन्य नेता भी पहुंचे थे।