लुधियाना में दोपहर को एक धागा फैक्ट्री में अचानक आग लग गई। आग लगने के बाद पूरी फैक्ट्री में धुआं-धुआं हो गया। आग पर काबू पाने के लिए लोगों ने फायर ब्रिगेड की टीम को मौके पर बुलाया। करीब 20 से 25 फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया।
शॉर्ट सर्किट के कारण लगी आग
आग इतनी भयानक थी कि उसने तुरंत ही पूरी फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया। गनीमत यह रही कि हादसे में किसी का जानी नुकसान नहीं हुआ। शुरूआती जांच में सामने आया है कि फैक्ट्री में आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी हो सकती है।
लाखों रुपए का हुआ नुकसान
हादसे के बाद धागा फैक्ट्री मालिक ने बताया कि आग लगने के कारण उनकी फैक्ट्री में रखा सारा सामान जलकर खाक हो चुका है। जिससे लाखों रुपए का नुकसान हो चुका है। फैक्ट्री में जितना भी धागा था वह जल चुका है।