पाकिस्तान से शिया तीर्थयात्रियों को इराक ले जा रही एक बस मध्य ईरान में दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें कम से कम 28 लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में 23 अन्य लोग घायल हुए हैं, जिनमें से 14 की हालत गंभीर है। हादसे के वक्त बस में 51 लोग सवार थे। तीर्थयात्री अरबैन का जश्न मनाने के लिए इराक की यात्रा कर रहे थे, जो 7वीं शताब्दी में एक शिया संत की मृत्यु के 40वें दिन मनाया जाता है।