होशियारपुर के रामगढ़िया चौक में उस समय हंगामा खड़ा हो गया जब दिल्ली से जम्मू जा रही एक प्राइवेट कंपनी की बस से कैश से भरा एक बैग रहस्यमय तरीके से गायब हो गया। जानकारी के अनुसार, दिल्ली से किसी व्यक्ति ने चार बैग विजिटिंग कार्ड के बहाने भेजे थे, जिनमें नकदी रखी गई थी।
होशियारपुर पहुंचने पर पैसे लेने आए पुनीत सूद नामक व्यक्ति ने पाया कि चार बैग में से एक गायब है। इस पर उसने जोरदार शोर मचाना शुरू कर दिया। जब यात्रियों ने वजह पूछी तो उसने बताया कि उसके जानकार ने नकदी से भरे बैग भेजे थे, जिनमें से एक गायब हो गया।
घटना के बाद मौके पर हंगामा हो गया और बस के ड्राइवर व कंडक्टर के साथ मारपीट तक की नौबत आ गई।पुनीत सूद हवाला कारोबार से जुड़ा है और इस पर कई केस पहले से दर्ज हैं। पुलिस से इस मामले में संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने फिलहाल कोई आधिकारिक बयान देने से इनकार किया है।