ख़बरिस्तान नेटवर्क, चंबा : हिमाचल के ऐतिहासिक चंबा नगर में जन्माष्टमी के पावन अवसर पर जिला मुख्यालय चंबा में भगवान श्रीकृष्ण की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। इस शोभायात्रा में सैकड़ों की संख्या में कृष्ण भक्त शामिल है जिसमें हिमाचल विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया, चंबा सदर विधायक नीरज नैयर सहित अन्य गणमान्य लोग शामिल रहे।
यह शोभायात्रा नगर के मोहल्ला जुलाहकड़ी में मौजूद श्री राधा-कृष्ण मंदिर से धूमधाम से निकली। इस शोभायात्रा में भगवान श्रीकृष्ण के जीवन से जुड़ी अलग-अलग झांकियां शामिल रही तो साथ ही नगर के मुख्य चौकी पर माखन हांडी फोड़ने की व्यवस्था भी कई गई। शोभायात्रा नगर के मुख्य चंबा बाजार पहुंची तो वहां मुख्य चौक के पास माखन हांडी फोड़ी गई जो कि काफी ऊंचाई पर बांधी हुई थी।
ईमानदारी और समर्पण से कार्य करते रहने का दिया संदेश
इसे देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ जुटी। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने जुलाहकड़ी के श्रीराधा-कृष्ण मंदिर में माथा टेका और हिमाचल की तरक्की व खुशहाली में साथ लोगों के खुशहाल जीवन की कामना की। विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने लोगों को जन्माष्टमी की बधाई देते हुए कहा कि भगवान श्री कृष्ण ने हमें सत्य निष्ठा, ईमानदारी और समर्पण से कार्य करते रहने का संदेश दिया है।
भारी संख्या में गणमान्य लोगों ने शोभायात्रा में लिया हिस्सा
भगवान श्री कृष्ण का जीवन संपूर्ण मानव जाति को अधर्म, अन्याय एवं अत्याचार के विरुद्ध संघर्ष की प्रेरणा देता है। शोभा यात्रा में पूर्व विधायक पवन नैय्यर, उपायुक्त Deputy Commissioner अपूर्व देवगन, पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव, SDM चंबा अरुण शर्मा, नगर परिषद के विभिन्न वार्डों के पार्षद गण, कार्यकारी अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी कमल ठाकुर, जनप्रतिनिधि, विभिन्न विभागों के अधिकारी और भारी संख्या में गणमान्य लोगों ने शोभायात्रा में हिस्सा लिया।