जालंधर के फिल्लौर के पास दर्दनाक हादसा में 9वीं क्लास के स्टूडेंट की मौत हो गई। मृतक की पहचान राजन निवासी नकोदर के रुप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर सिविल अस्पताल में भिजवा दिया है।
सिर पर चोट लगने से हुई मौत
फिल्लौर पुलिस ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि बाइक पर सवार युवक नकोदर से पेपर देने के लिए फिल्लौर जा रहे थे। इतने में रास्ते में राजन की आंख में कुछ पड़ गया और उसकी बाइक अनियंत्रित होकर कच्चे रास्ते पर उतर गई। जिसके बाद तीनों दोस्त झाड़ियों में गिर गए। राजन के सिर पर चोट लगने से मौत हो गई।
काफी तेज चला रहे थे बाइक
मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि एक ही बाइक पर तीनों दोस्त सवार थे और काफी तेजी से जा रहे थे। अचानक ही उनकी बाइक एक तरफ हो गई और तीनों घायल हो गए। राजन की मौत जालंधर के सिविल अस्पताल में ले जाते वक्त हुई।
परिवार का रो-रो कर बुरा हाल
परिवार का रो रो कर बुरा हाल हो गया है। परिवारिक मैंबरों ने कहा कि उनका बेटा बहुत बड़ा इंसान बनना चाहता था। लेकिन पता नहीं था कि उसके साथ ऐसी अनहोनी हो जानी है।