ख़बरिस्तान नेटवर्क : चंडीगढ़ में शराब के ठेके की नीलामी अब लोगों के चर्चा का विषय बन गया है। क्योंकि 4 करोड़ रुपए शराब के ठेके को लेकर एक व्यक्ति ने 50 करोड़ रुपए लगा दी है। जिससे सभी हैरान हो गए हैं। वहीं कुछ कारोबारी इसे साजिश बता रहे हैं।
4 करोड़ रुपए थी कीमत
दरअसल चंडीगढ़ के सेक्टर 20 में 4.22 करोड़ रुपए की कीमत वाले शराब की ठेके की बोली लगनी शुरू हुई। देखते ही देखते एक व्यक्ति ने इस शराब के ठेके के लिए 55.50 करोड़ रुपए की बोली लगा दी। यह चंडीगढ़ के इतिहास में पहली बार हुआ था कि किसी शराब के ठेके के लिए इतनी बड़ी बोली लगी हो।
यूपी के व्यक्ति ने लगाई इतनी बड़ी बोली
दरअसल 55 करोड़ की यह बोली यूपी के रहने वाले बृजेंद्र सिंह ने लगाई है। जिसके बाद से यह चर्चा का विषय बना हुआ है। गौर हो कि नई एक्साइज पॉलिसी के तहत 97 शराब के ठेकों की साइट तय की गई है जिसमें से 96 ठेकों की नीलामी पिछले महीने हो गई थी। बस सिर्फ सेक्टर 20 का शराब का ठेका बचा था और शुक्रवार को इसकी बोली लगी। जिसने चंडीगढ़ के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए।
गलती के कारण लगी हो बोली
वहीं इस मामले पर एक्साइज विभाग की टीम का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि हो सकता है कि गलती के कारण 5 करोड़ की जगह 55 करोड़ रुपए की बोली दर्ज की गई है। क्योंकि शराब के ठेके लिए इतनी बड़ी बोली लगाना और आमतौर पर देखा नहीं जाता है।
कारोबारियों ने बताया साजिश
वहीं शराब कारोबारियों ने इस साजिश करार दिया है। उनका कहना है कि यह सोची-समझी साजिश के तहत किया गया है। आपको बता दें कि 55 करोड़ की बोली लगाने वाले व्यक्ति को अब 7 दिन में पैसा करवाना होगा वर्ना उसके 25 लाख रुपए की ईएमडी जब्त कर ली जाएगा।