उत्तरकाशी के धराली गांव में बीते दिन बादल फटने से भारी तबाही मच गई। इस घटना में करीब 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 10 जवानों समेत 60 से ज्यादा लोग लापता हैं। इस घटना से जुड़ी कई वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आई है, जिसमे लोगों के घर तबाह होते हुए नजर आ रहे है।
130 से ज्यादा लोगों का रेस्क्यू
खीर गंगा नदी में पहाड़ों से बहकर आए मलबे से गंगोत्री तीर्थयात्रियों के प्रमुख पड़ाव धराली गांव के बाजार, मकान और होटल बह गए। सिर्फ 34 सेकेंड में सब कुछ बर्बाद हो गया। अभी भी SDRF, NDRF, ITBP और आर्मी की टीमें बचाव और रेस्क्यू के काम में जुटी हैं। अब तक करीब 130 से ज्यादा लोगों का रेस्क्यू किया जा चुका है।
पीएम मोदी ने घटना को लेकर CM धामी सेबात की
सज सुबह PM मोदी ने उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी से फोन धराली में बादल फटने की घटना पर बात की। साथ ही आपदा और रेस्क्यू की भी जानकारी ली।
बदल फटने के कारण 1500 साल पुराना मंदिर भी ध्वस्त
बदल फटने के कारण धराली में स्थित प्राचीन कल्प केदार महादेव मंदिर भी मलबे में दफन हो गया। बता दे कि यह भागीरथी नदी किनारे स्थित 1500 साल पुराना मंदिर पंच केदार परंपरा से जुड़ा है। यह मंदिर स्थानीय लोगों की आस्था का सबसे बड़ा केंद्र था।
चंद सेकंड में सब कुछ हुआ तबाह
यह घटना बीते दिन करीब डेढ़ बजे खीरगंगा नदी के ऊपर हुई , जब एक बादल फट गया, जिसके बाद वहां हाहाकार मच गया। बदल फटने के कारण चंद सेकंड के अंदर सैलाब के साथ लाखों टन मलबा धराली गांव पहुंच गया। जिसके कारण वहां कोहराम मच गया। जान बचाने के लिए लोगों में चीख पुकार मच गई। कुछ मकान तो मलबे के ढेर में पूरी तरह दब गए, उनका नामोनिशान मिट गया है। अभी भी कई लोगों के लापता होने की खबर है।
घटना को लेकर उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए उत्तरकाशी के धराली गांव में स्थिति का जायजा लिया, साथ ही जहां कल बादल फटने से भारी तबाही हुई, वहा CM धामी आज पहुंचे है।