ख़बरिस्तान नेटवर्क : चीन की राजधानी बीजिंग में भारी बारिश के कारण 34 लोगों की मौत हो चुकी है। भारी बारिश के कारण बीजिंग में बाढ़ जैसे हालात बन चुके हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मियुन जिले में 28 और यानछिंग में 2 लोगों की बारिश के कारण मौत हुई है। वहीं प्रशासन की तरफ से रेस्क्यू ऑपरेशन भी चलाया जा रहा है।
80 हजार से ज्यादा लोगों का निकाला गया
रेस्क्यू कर रही टीम ने बारिश में 80 हजार से ज्यादा लोगों बाहर निकाला है। इनमें सबसे ज्यादा 17 हजार लोग मियुन जिले के हैं। बीजिंग से लगे हपेई प्रांत की लुआनपिंग काउंटी में सोमवार को भूस्खलन हुआ। इसमें 4 लोगों की मौत हुई और 8 लोग लापता हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि इलाके में नेटवर्क बंद है और संपर्क साधना मुश्किल हो गया है।
बीजिंग में हाई अलर्ट, स्कूल कॉलेज सब बंद
बीजिंग प्रशासन ने सोमवार रात 8 बजे टॉप लेवल इमरजेंसी रिस्पॉन्स जारी किया। इसके तहत सभी स्कूल-कॉलेजों को बंद कर दिया गया है। निर्माण कार्य और बाहरी गतिविधियों पर भी रोक लगा दी गई है। सरकार ने हपेई प्रांत को 50 मिलियन युआन की इमरजेंसी सहायता भेजी है।