पंजाब में राजा वड़िंग समेत 3 विधायकों ने विधानसभा स्पीकर कुलतार संधवा को इस्तीफा दिया है। राजा वड़िंग से पहले सुखजिंदर सिंह रंधावा और राजकुमार चब्बेवाल ने इस्तीफा दिया था। यह तीनों ही नेता लोकसभा चुनाव में जीते हैं, जिस कारण इन्हें इस्तीफा देना पड़ा है।
लुधियाना से सांसद है राजा वड़िंग
कांग्रेस पंजाब प्रधान राजा वड़िंग ने लोकसभा सीट लुधियाना से चुनाव लड़ा था। उन्होंने इस सीट से भाजपा के रवनीत सिंह बिट्टू को 20 हजार से ज्यादा वोटों से हराया था। बिट्टू पिछले 10 साल से लुधियाना के सांसद के तौर पर काम रहे थे।
लोकसभा में 4 विधायकों ने जीते चुनाव
आपको बता दें कि इस बार पंजाब लोकसभा चुनाव में 4 विधायक जीते हैं। जिसमें कांग्रेस के डेरा बाबा नानक से विधायक सुखजिंदर सिंह रंधावा और कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष व गिदड़बाहा के विधायक अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग, बरनाला से आप के विधायक व मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर और कांग्रेस छोड़ आप में शामिल हुए राज कुमार चब्बेवाल शामिल है।
20 जून है इस्तीफा देने की आखिरी तारीख
पंजाब में अभी तक 3 नेताओं ने ही लोकसभा चुनाव जीतने के बाद इस्तीफा दिया है। पर अभी तक संगरुर सीट से लोकसभा चुनाव जीतने वाले मीत हेयर ने इस्तीफा नहीं दिया है। स्पीकर को इस्तीफा देने की आखिरी तारीख 20 जून है। अगर इस्तीफा नहीं मिलता तो इलेक्शन कमिशन लोकसभा सीट को खाली मान लेगा।