मां बनना महिलाओं के लिए सबसे सुखद और आनंदमय पलों में से एक होता है। लेकिन हाल ही में केरल से महिला की डिलीवरी को लेकर हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जी हां रविवार के दिन करेल के कोच्चि में एक महिला ने हॉस्टल के बाथरूम में बच्चे को जन्म दिया है। रिपोर्ट के मुताबिक महिला की उम्र 22 साल है और वो यहां एक कंपनी में काम करती है। हालांकि यह मामला तब सामने आया जब महिला लंबे समय तक बाथरूम में बंद थी और उसके हॉस्टल के साथियों ने जब दरवाजा खोलने को कहा।
महिला और बच्चा अस्पताल में भर्ती
वहीं पुलिस का कहना है कि उन्हें हॉस्टल अधिकारियों ने इस मामले के बारे में जानकारी दी। जिसके बाद हमने तुरंत उसे और बच्चे को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालांकि महिला और बच्चा दोनों सुरक्षित है। साथ ही पुलिस ने उसके परिवार को सूचित कर दिया है और उसका एक करीबी दोस्त भी उससे से मिलने के लिए अस्पताल पहुंचा।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले भी एक ऐसा ही मामला सामने आ चुका है जो काफी ज्यादा हैरान और दिल दहला देने वाला था। दरअसल हॉस्टल में एक 23 वर्षीय महिला ने न केवल अपनी प्रग्नेंसी के बारे में छुपाया बल्कि अपार्टमेंट के बाथरूम में एक बच्चे को जन्म देकर उस शिशु को डिलीवरी पैकेट में डाला और बिल्डिंग की पांचवीं मंजिल से सड़क पर फेंक दिया था । जिसके बाद पुलिस ने डिलीवरी पैकेट पर लिखे अड्रेस के जरिए जन्म देने वाली महिला को गिरफ्तार कर लिया है।