जालंधर में नकोदर के धार्मिक स्थल पर माथा टेकने आई 16 साल की नाबालिग लड़की से कुछ लोगों ने मिलकर रेप किया। पीड़ित लड़की ने इस रेप की घटना की जानकारी पुलिस को दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधिकारी जसप्रीत कौर बाठ ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए 8 आरोपियों को हिरासत में ले लिया है।
श्रीमुक्तसर साहिब से माथा टेकने आई थी पीड़िता
पीड़िता ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि वह श्रीमुक्तसर साहिब से नकोदर में माथा टेकने के बाद अंधेरा होने के कारण रात को रहने के लिए कमरा ढूंढने लगी। थोड़ी देर बाद जब वह जोड़ा घर गई तो एक करन नाम के लड़के ने कहा कि उसे यहां कमरा नहीं मिलना है। उसके साथ चलो वह उसे कमरा लेकर दे देगा।
कमरा दिलाने के बहाने की रेप की कोशिश
इसके बाद उस लड़के ने अपने दोस्त पवन को उसे कमरा दिलाने के बहाने से अपने बाइक पर बैठाकर जालंधर रोड सियाणीवाल गेट के पास ले गए। यहां दोनों उसके साथ दुष्कर्म की कोशिश की, जब शोर मचाया तो वह वापस नकोदर सब्जी मंडी के नजदीक छोड़ गए। वह फिर डेरे में चली गई।
जान से मारने की धमकी देकर किया रेप
पीड़िता ने आगे बताया कि इसके बाद मुकेश यादव नाम का व्यक्ति बहला-फुसला कर बाइक पर बैठाकर शंकर नहर के पास ले गया। यहां मुकेश यादव ने मारपीट कर जान से मारने की धमकी देकर उसके साथ दुष्कर्म। उसने काफी शोर मचाया मगर सुनसान जगह होने के कारण किसी ने उसकी चीख-पुकार नहीं सुनी।
दूसरी बार दोस्तों के साथ मिलकर रेप किया
इसके बाद फिर उसने फोन कर तीन और लड़कों नवनीत सिंह, चंदन तथा विकराल राज को बुलाया। जिन्होंने बारी-बारी उसके साथ दुष्कर्म किया। रात करीब 10 बजे तक अपने साथ बाइक पर वह नूरमहल बाईपास ले गए और एक स्कूल के पास खाली प्लाट में फिर रेप किया।
तीसरी बार घर में किया रेप
इसके बाद मुकेश ने फोन कर विक्की तथा अजय कुमार को बुला लिया जो मौके पर आए। लेकिन उसकी हालत देखकर डर गए और लौट गए। फिर मुकेश कुमार उसको विक्की कुमार के घर मोहल्ला रहमानपुरा नकोदर छोड़ गय। यहां विक्की ने दोबारा उसके रेप किया और फिर रात करीब डेढ़ बजे घर से बाहर निकाल दिया। यह सारी घटना फिर अपनी मां को फोन पर बताई।